
सचिन पायलट का संकेत , युवाओं को मिलेगी लीडरशिप







पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद युवाओं को पार्टी में लीडरशिप देने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा- चिंतन शिविर में लगभग आधे डेलिगेट्स 40 साल से कम उम्र के हैं। युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। देश के अलग-अलग राज्यों से आए युवा ग्राउंड लेबल से फीडबैक देंगे। ग्राउंड रिपोर्ट लेकर आगे की रणनीति तय करने में यह चिंतन शिविर बहुत अहम साबित होगा। मुझे लगता है इसके बाद पार्टी जल्द संगठनात्मक बदलाव करेगी। नई ऊर्जा का संचार होगा। हम सब मिलकर विधानसभा लोकसभा चुनाव की अभी से तैयारी करेंगे।
पायलट ने कहा- जब युवाओं को इतनी अहमियत दी है तो समझ सकते हैं। परिणाम क्या होगा, यह अभी नहीं कह सकते। लेकिन जो मेंडेट हमें मिला है उसमें पॉलिसी मेकिंग पर हमारा स्टैंड सामने आएगा। देश में जो मुद्दे हैं उन पर इश्यूज पर क्लेरिटी आनी चाहिए। लोग उन मुद्दों पर बीजेपी का स्टैंड जानते हैं, लेकिन कांग्रेस का स्टैंड कई बार साफ नहीं हो पाता।

