
कांस्टेबल परीक्षा/ परीक्षार्थियों को हो रही भारी परेशानी, कईयों को रोडवेज बस से उतारा नीचे, मौक़े पर पहुँची पुलिस







खुलासा न्यूज़, बीकानेर । 13 मई को आयोजित होने वाली कांस्टेबल पद परीक्षा हेतु जाने वाले परीक्षार्थियों को भारी परेशानी हो रही है । सरदारशहर से बांसवाड़ा जा रहे 15 अभ्यर्थियों को रोडवेज बस से नीचे उतार दिया । रोडवेज़ कर्मियों ने कहा कि रात्रि 12 बजे के बाद सरकार की नई शुल्क व्यवस्था लागू होगी। विद्यार्थियों द्वारा विरोध करने के बाद मौक़े पर पहुँची।
परीक्षार्थी वे पुलिस रोडवेज़ कर्मियों से अतिरिक्त बस उपलब्ध करवाने की गुहार लगा रहे हैं।


