
फौज में होने का झांसा देकर हजारों रुपयों की धोखाधड़ी






बीकानेर। फौज में होने का झांसा देकर हजारों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में सोनारो की बड़ी गवाड़ निवासी लक्ष्मीनारायण सोनी ने रणदीपङ्क्षसह नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 24 जनवरी 2022 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके पास एक फोन आया और कहा कि में रणदीपङ्क्षसह बोल रहा हूं। मेरी पोस्टिंग पुना महाराष्ट में हुई है। आपके जो पुना में फ्लेट है वो मुझ़े किराये पर चाहिए। जिस पर किराये को लेकर भी बातचीत हुई। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि में आपको दो माह का किराया एड़वास दे दूंगा एकबार आप कुछ पेसे मेरे खाते में डाल दो। जिसके बाद आरोपी ने झांसे में लेकर प्रार्थी ने करीब 92 हजार रूपए अपने खाते में डलवा लिए और फोन बंद कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


