घर में घुसकर महिला से की मारपीट, दी जातिसूचक गालियां

घर में घुसकर महिला से की मारपीट, दी जातिसूचक गालियां

हनुमानगढ़। बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से मारपीट की और सोने की बालियां ले गए। इसके साथ ही जातिसूचक गालियां भी दी। मामला हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना इलाके का है। पीडि़ता ने इस संबंध में एक महिला और उसकी 3 बेटियों के अलावा 3 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखराम (52) पुत्र श्योनाथ मेघवाल निवासी वार्ड 15, गांव नेठराना ने रिपोर्ट दी कि रविवार को वह आ उसकी पत्नी गुड्डी अपने प्लाट में पशुओं की सार-संभाल कर रहे थे। उसकी पुत्रवधू सुनीता पत्नी सुन्दरसिंह रिहायशी घर में खाना बना रही थी। तभी अचानक उसकी पुत्रवधू सुनीता के पास संतोष पत्नी मोहनलाल व उसकी पुत्रियां प्रिया, पूजा व सुनीता आई। आते ही सुनीता से उसके पति सुन्दरसिंह के बारे में पूछा और जातिसूचक गालियां निकाली। सुनीता के साथ मारपीट की। सुनीता ने शोर मचाया तो वे दोनों पति-पत्नी अपने प्लाट से भागकर वहां गए। चारों मां-बेटियां उनकी पुत्रवधू सुनीता के साथ मारपीट व छीनाझपटी कर रही थीं। मां-बेटियों को ललकारा तो इतने में बाहर गली में से 3 लडक़े घर में घुस गए। उससे, उसकी पत्नी व पुत्रवधू पर डंडे बरसाए और थाप-मुक्कों से मारपीट की। उसकी पुत्रवधू सुनीता के कान में पहनी हुई सोने की बाली तोड़ कर ले गए। शोर सुनकर सामने खेतों में काम कर रहे लोग वहां आ गए। इन्हें देखकर आरोपी जातिसूचक गालियां निकालते हुए वहां से मोटर साइकिल लेकर भाग गए। पुलिस ने मारपीट, छीनाझपटी व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच भादरा सीओ सुनील झाझडिय़ा कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |