Gold Silver

बीकानेर के तबरेज मालावत सुप्रीम कोर्ट मामलों के लिए पैनल काउंसलर नियुक्त

तबरेज मालावत एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट को भारत सरकार ने अपनी तरफ से भारत सरकार के सुप्रीम कोर्ट में केसेज के लिए पैरवी करने हेतु पैनल लायर दो मई 2022 को किया है। अब एडवोकेट तबरेज मालावत जिन केसेज में भारत सरकार पक्षकार है भारत सरकार की तरफ से केसेज में सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगे। इससे पहले उसका चुनाव भारतीय स्टेट बैंक के पैनल लायर के रूप में हुआ है जिसमें वो बैंक के 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के केसेज ही देखेगा, इसके अलावा कई बड़ी बड़ी कंपनियो का पैनल व परमानेंट लायर है। जिसमें कई मल्टी नेशनल कंपनीया भी शामिल हैं। डीफेस कालोनी साऊथ देहली में अब एक बड़ा आफिस लीज पर लिया है जिसमें इनकी लॉ फ र्म का नया आफिस नई इंटीरियर्स के साथ शीघ्र ही स्थानांतरित होगा, नये आफिस में अधिक स्टाफ की बैठनै की क्षमता है।

Join Whatsapp 26