
मेहरासर में डीएआई पाइप व चारा डिपो खोलने की मांग






बीकानेर. बदरासर सरपंच ने एचडीपी पाईप की जगह डिआई लगाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम मेहरासर मे डीए आई पाईप लगाने व ग्राम पंचायत स्तर पर चारा डिपो खोलने के सम्बन्ध मेजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू ने बताया कि ग्राम मेहरासर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत ग्राम मेहरासर में एचडीपीई पाइप डाला जा रहा है जिसमें अवैध कनेक्शन होने की संभावना है इस पानी की आपूर्ति की समस्या रहेगी जिससे ग्रामवासियों में भयंकर असंतोष है जब मौके पर उक्त मिशन के तहत कार्य चल रहा तो ग्रामीणों ने उक्त संदर्भ मे पर कार्मिको से पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया अन्य गांव में इस मिशन के तहत कार्य चल रहा है वहां पर डिण्आई पाईप डाला जा रहा है लेकिन अधिकारी ग्राम मेहरासर के साथ सोतला व्यवहार करे साथी मांग की गई कि वर्तमान में गांव में पशुधन की स्थिति अत्यंत निंदनीय है पशुओं के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचायत स्तर से सरकारी चारा डिपो खोला जाए ज्ञापन देने वालों में शिवपाल सिंह गंगाराम उमेद सिंह भंवर सिंह मानाराम भैरू सिंह रामू सिंह प्रेम सिंह बाबूलाल मदन सिंह फकीरा राम तेजमल सिंह सोनाराम आदि लोग शामिल थे तथा समस्त ग्राम वासियों ने प्रशासन को चेताया कि उक्त मांगे हमारी अगर पूर्ण नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी


