बीकानेरवासी हो जाये सावधान, पढ़े पूरी खबर






बीकानेर। पहाड़ी इलाकों में इस बार सीजन से पहले बर्फबारी होने के बावजूद अभी राजधानी में कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है। हालांकि दिसंबर की शुरुआत से अब तक रात का तापमान गिरा है, लेकिन दिन का पारा अब भी सामान्य के आसपास है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई स्थानों पर अगले दो दिन बारिश, बीकानेर, गंगानगर, चूरु क्षेत्रों में ओले गिरने का अनुमान है। इससे जयपुर में दिन-रात का तापमान गिरेगा लेकिन न्यूनतम पारा दिसम्बर के आखिरी हफ्ते ही गिरना शुरू होगा। न्यू ईयर के आसपास राजधानी में रात का 7 डिग्री तक जाने की संभावना है।
फरवरी के आखिर तक रहेगी सर्दी
राजधानी में कड़ाके की सर्दी का सीजन दिसंबर के आखिर से फरवरी के दूसरे हफ्ते तक रहता है लेकिन इस बार फरवरी के आखिर तक तापमान में गिरावट बने रहने का आसार है। वेदर फॉरकॉस्ट एजेंसी एक्यू वेदर फरवरी की शुरूआत में न्यूनतम तापमान बढऩे और अधिकतम तापमान गिरने का अनुमान है जबकि आखिरी हफ्ते में रात का पारा 7 से 9 डिग्री तक रहने की संभावना है। इसके बाद दिन रात तापमान में लगातार इजाफा होगा।


