महिला कांस्टेबल से मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने पर सीआइडी कर्मी गिरफ्तार






बीकानेर। संभाग के गंगानगर कोतवाली थाना परिसर स्थित महिला अधिवेशन सैल में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल से मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में सोमवार को पुलिस ने सीआइडी कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सीआइडी कर्मी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
कोतवाली में तैनात एसआइ जयसिंह ने बताया कि महिला अधिवेशन सैल में कार्यरत महिला कांस्टेबल कर्मजीत कौर पत्नी गुरजीत सिंह ने 15 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति गुरजीत और सीआइडी में तैनात पुलिस कर्मी प्रवीण कुमार पाटर्नरशिप में काश्त करने का ठेका लेते थे। गुरजीत सिंह ने पाटर्नरशिप तोड़ दी।
जिससे दोनों में रंजिश हो गई। इस मामले को लेकर प्रवीण कुमार, गुरजीत सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर के ड्यूटी स्थल महिला अधिवेशन सैल में पहुंचा और गालियां निकालते हुए मारपीट करते हुए स्कूटी की चाबी छीन ली। पुलिस ने मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी सीआईडी कर्मी प्रवीण कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। जिसको अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है


