
शहर के इन इलाकों में 4 जगहों पर बनेंगे मल्टीपल लेव पार्किग कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स






बीकानेर। सालों से वीरान पड़े शहर के खनन क्षेत्रों में अब एक साथ चार मल्टीपल लेवल पार्किंग और कामर्शियल कॉम्प्लेक्स बनेंगे। प्रशासन के इस फैसले से शहर में यातायात का दबाव तो कम होगा ही साथ ही यूआईटी को मोटी कमाई भी होगी।
दो दशक पहले तक शहर के बीचोंबीच मोहतासराय, पटेल नगर, शिवबाड़ी और घड़सीसर में बजरी खनन होता था। बाद में खान विभाग ने इसे बंद कर दिया जमीन यूआईटी को सौंप दी थी। तब से यह क्षेत्र बेशकीमती जमीन होने के बावजूद वीरान ही पड़े हैं। प्रशासन ने अब इनकी सुध ली है। ये क्षेत्र शहर के बीच मुख्य सडक़ों से जुड़े हैं, इसलिए इन क्षेत्रों में मल्टीपल लेवल पार्किंग और कामर्शियल काम्पलेक्स बनाने का फैसला किया है। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी और मुख्य बाजारों में दबाव कम होगा।
कॉमर्शियल गतिविधियों से यूआईटी को मोटी कमाई होगी। बिल्डिंग बायलॉज के मुताबिक पार्किंग एवं काम्पलेक्स का निर्माण डिजाइन, बुल्ट, फाइनेंस ऑपरेट एंड ट्रांसफर (डीबीएफओटी) में डेवलपर से कराया जाएगा। यूआईटी एक्सईएन राजीव गुप्ता ने बताया कि चारों खनन क्षेत्रों में काम के लिए एक्शप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया है। इससे पूर्व जैन स्कूल के पास से आचार्यों की बगेची जाने वाली रोड पर भी मल्टीपल लेवल पार्किंग और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की ईओआई जारी की जा चुकी है।
कहां, कितने एरिया में होगा काम
मोहतासराय : मोहतासराय योजना के पास स्थित खनन क्षेत्र में लगभग 30 हजार वर्गमीटर में
पटेल नगर : आईटीआई कॉलेज से बल्लभ गार्डन जाने वाली सडक़ के पास 10 हजार वर्गमीटर में
शिवबाड़ी : शिवबाड़ी मंदिर के पीछे 7700 वर्गमीटर खनन क्षेत्र में
घड़सीसर : घड़सीसर मुख्य रोड मोहन टावर के सामने से रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया की गली नंबर 11 में 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में


