
उन्नाव रेप केस पर 16 दिसंबर को आएगा फैसला, मुख्य आरोपी है भाजपा के पूर्व विधायक






खुलासा न्यूज़, नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस पर दिल्ली की तीस हजारी अदालत आगामी 16 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप कांड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य अभियुक्त हैं। मंगलवार को अदालत ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया। दिल्ली के तीस हजारी स्थित विशेष सत्र न्यायालय में अब 16 तारीख को पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह पर फैसला सुनाया जाएगा। इस कांड में पांच एफआईआर दर्ज हैं। विधि विशेषज्ञों के मुताबिक अगर अदालत ने सेंगर पर दोष सिद्ध किया तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है। वहीं, दूसरी आरोपी शशि सिंह कथित रूप से पीडि़ता को सेंगर के पास लेकर गई थीं, जहां पर उसके साथ रेप किया गया। इससे पहले बीते अक्टूबर में विशेष सत्र न्यायालय में पीडि़ता की बहन से जिरह शुरू हुई थी। पिछले साल 9 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में पीडि़ता के पिता पर हुए कथित हमले और हत्या के मामले में जिरह की गई। इस मामले में पीडि़ता की मां की जिरह 9 अक्टूबर को पूरी हो गई थी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पिछले साल अप्रैल में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 60 किलोमीटर दूर रायबरेली के गुरुबख्शगंज में इस वर्ष 28 जुलाई को जब पीडि़ता रायबरेली से उन्नाव जा रही थी, तब गलत दिशा से आए एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी थी। इसमें पीडि़ता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी, जबकि वह और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे।इससे पहले बीते साल जुलाई में सीबीआई ने सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 363, 366, 376(1), 506 और पोस्को एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट फाइल की थी।<गौरतलब है कि 4 जून 2017 को जब नाबालिग किशोरी उन्नाव स्थिति भाजपा विधायक के आवास पर काम मांगने पहुंची थी, तब कथितरूप से विधायक ने उसका बलात्कार किया। जब पीडि़ता के रिश्तेदार ने इसकी शिकायत की तब पुलिस ने दो दिन बाद उसे आर्म्स एक्ट के तहत 3 अप्रैल 2018 को जेल में डाल दिया। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में गंभीर चोटें होने का खुलासा हुआ था।


