
राजस्थान में एक माह तक और बिजली संकट






जयपुर। जून के आखिर में ही संकट खत्म होने के आसार, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ में हमारे 3 कोल ब्लॉक, जिनमें से एक में कोयला हो चुका खत्म, दूसरी खदान में चल रहा कार्य, जिससे कोयला आ रहा, तीसरा ब्लॉक शुरू होने में लगेगा एक से डेढ़ माह, तभी में दोनों ब्लॉक से कोयला मिलना हो जाएगा शुरू, भाजपा को प्रदर्शन , मदद करनी चाहिए’


