
भीषण गर्मी के बीच सुरतगढ़ थर्मल की तीसरी इकाई भी बन्द






प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बढ़ती विधुत की मांग ओ बीच आज सुरतगढ़ थर्मल की तीसरी इकाई भी बन्द हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह से सुरतगढ़ थर्मल की सभी इकाइयों से उत्पादन चल रहा था इस बीच दोपहर करीब 1.15 बजे तकनीकी खराबी के चलते अचानक बंद हो गई।
थर्मल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसपी बंसल ने बताया यूनिट में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में करीब तीन दिन का समय लगेगा और अभी सुरतगढ़ थर्मल की पांच यूनिटों से 1500 मेगावाट में से 1250 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। वहीं कोयले को लेकर बताया कि अभी तक परियोजना में कुल 90000 टन कोयले का स्टॉक पड़ा है वहीं आवश्यकता के अनुसार रोजाना कोयले की सप्लाई भी चल रही है।


