Gold Silver

गोल्ड मेडलिस्ट डॉ एस कुमार बोले – 90% लोग ऐसे हैं, जिन्हें डायबिटीज नहीं फिर भी डॉक्टर्स ने डायबिटिक करार दिया

डायबिटीज को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए पुलिस लाइन चांदपोल में डायबिटीज रीडिफाइंड सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर जाने-माने साइंटिस्ट और डॉ एस कुमार शामिल हुए। इस दौरान डॉ एस कुमार ने डायबिटीज को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के साथ ही वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के सवालों का भी जवाब दिया। इस दौरान एसीपी नरेंद्र दाईमा, अतिरिक्त एसपी आलोक सिंघल समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

 

गोल्ड मेडलिस्ट डॉ एस कुमार ने कहा कि डायबिटीज को लेकर लोगों को आज तक कई सच नहीं पता है। देश में 90% लोग ऐसे हैं, जिन्हें डायबिटीज नहीं है। फिर भी उन्हें डॉक्टर्स ने डायबिटिक करार दे दिया है। ऐसे में देशभर में सेमिनार कर में लोगों के मन में डायबिटीज को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का काम कर रहा हूं। जिनमें साइंटिफिक तरीके से डायबिटीज को कंट्रोल करने के साथ ही हेल्थ से जुड़ी सही जानकारी दी जाती है। आज जयपुर में भी इसी तरह का सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें हर उम्र के लोगों की दिनचर्या और डायबिटीज को लेकर चिंतन और मंथन किया गया।

 

डायबिटीज रीडिफाइंड सेमिनार के कोआर्डिनेटर पुनीत भटनागर ने बताया कि आज हर घर में डायबिटिक मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में डॉ एस कुमार के सेमिनार को आयोजित कर डायबिटीज के मरीजों को राहत देने की कोशिश की गई है। ताकि सही समय पर सही तरीके से सही उपचार किया जा सके। बता दें कि इससे पहले अप्रैल में जयपुर के गांधीनगर में भी डायबिटीज को लेकर फैली भ्रांतियों को खत्म करने के लिए डिस्कशन ऑफ डायबिटीज सेमिनार का आयोजन किया गया था।

Join Whatsapp 26