बहुप्रतीक्षित जेक्ड फिटनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन देखे वीडियों

बहुप्रतीक्षित जेक्ड फिटनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन देखे वीडियों

बीकानेर। बीकानेर। शारीरिक शौष्ठव एवम स्वास्थ्य को समर्पित बीकानेर के अपनी तरह के प्रथम और आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित बहुप्रतीक्षित जिम जेक्ड फिटनेस सेंटर का शुभारंभ करणी नगर लालगढ़ स्थित पूजा एनक्लेव में शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत एवम कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अविनाश राठौड़ के हाथों रविवार सुबह सवा नौ बजे होआ।जेक्ड फिटनेस सेंटर के संचालक पूर्व मिस्टर राजस्थान और अनेक बार बॉडी बिल्डिंग चेम्पियन रहे जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिम में समस्त एक्सरसाइज के अलावा फिटनेस एवम डाइटिंग सहित तमाम प्रबंध किए गए हैं। उन्होनें बताया कि अपर लिब्स,लेग एक्सटेंशन,लेग प्रेस,शोल्डर प्रेस,चेस्ट प्रेस,शॉल्डर मल्टी प्रेस,रियर डेल्ट,पेग डक फ्लाई,लेट पल डाउन,सीटेड रोअरिंग,बाइसेप्स,ट्राइसेप्स मल्टी स्टेशन,फंक्शनल ट्रेनर,हाईपर एक्सटेंशन,मार्शल आर्ट,किट बॉक्सिंग,सेल्फ डिफेंस,मसल ट्रेनिंग,मेन्स फिजिक,एनएमए क्रॉसफिट,जुम्बा,स्पिन बाइक,टी बार,रिस्ट क्रोल,डुअल ट्विस्टर,पिचर बेंच,कमर्शियल ट्रेड मिल सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरण जिम में स्थापित किये गए हैं।जिम की महिला विंग की संचालक रश्मि सिंह निर्बाण ने बताया कि लड़कियों एवम महिलाओं के लिए अनुकूल समय एवम पृथक से विशेष प्रबंध किए गए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |