
6 महीने में इन विभागों में 1.60 लाख पदों पर होगी भर्तियां, जून तक करें आवेदन






जयपुर. युवाओं को 6 महीने में केंद्र और राज्य सरकार के 10 विभागों में लगभग एक लाख 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
इनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में 186, बैंक ऑफ इंडिया में 696, इंडियन आर्मी में 253, राजस्थान शिक्षा विभाग में 77,000, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 55, डाक विभाग में 38,926, केनरा बैंक में 12, इंडियन रेलवे में 1033 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ग्रेड सी में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत टेक्नीशियन, लैब एनालिस्ट, जूनियर फ ायर ऑफि सर और सेफ्टी ऑफि सर के 186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 186 पदों के लिए निकली भर्ती में सिलेक्शन होने पर हर महीने 26,000 से लेकर 76,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा पास होना चाहिए। हालांकिए एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 50 फीसदी ही है। उच्चतर योग्यता इंजीनियरिंग डिग्री या एएमआईई रखने वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।
आयु सीमा
कैंडीडेट्स की आयु 1 अप्रैल 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 590 रुपये का शुल्क देना होगाए जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से उम्मीदवार कर सकेंगे।


