
बीकानेर/ घर में घुसकर की मारपीट, कार ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, स्थिति गम्भीर






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लुणकरनसर थाने में परिवादी मुकेश पुत्र मांगीलाल निवासी हरियासर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थाने में दिनांक 6 मई 2022 को रात्रि को घर के बाखल में सो रहा था। तभी सुनीता बछरारा, मुकेश निवासी नाथवाना, संदीप मुकलावा मेरे घर पर आए मेरे साथ मारपीट की मैं जब चिल्लाया जोर-जोर से मेरे घर वाले आए तो तीनों फरार हो गए वहां से। मेरे को गंभीर चोटें लगी मुझे लूणकरणसर हॉस्पिटल में मेरा इलाज करवाया घर वालों ने।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।आज लुणकनसर थाने में परिवादी पृथ्वीराज पुत्र कालूराम निवासी सूरतगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई लूणकरणसर थाने में। दिनांक 6 मई 2022 को रात्रि 9:30 बजे बीकानेर से एंबुलेंस में शव ले जा रहे थे पीलीबंगा तभी सामने से स्विफ्ट कार जीजे 36 बी 2178 के चालक तेज गति से लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारी एंबुलेंस में शव के पास बैठे हुए श्याम लाल नायक निवासी सूरतगढ़ को गंभीर चोटें लगी ।जिसे सूरतगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।


