
मगरे का शेर देवीसिंह भाटी उतरे मैदान में , कोलायत में आमजन से होंगे रूबरू






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मगरे का शेर देवीसिंह भाटी एक बार फिर से मैदान में उतर गए है । काफ़ी समय बाद कोलायत आएँगे और आमजन से रूबरू होंगे और समस्या को सुनेगे और उचित समाधान भी करेंगे ।
सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह हाडला ने बताया की कल यानी रविवार को सुबह नौ बजे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी कोलायत आएँगे और आमजन से रूबरू होंगे । इसके बाद भाटी रमेश पालीवाल के घर जाएँगे । बता दें कि तीन दिन पहले रमेश पालीवाल के घर पर आगज़नी की घटना हुई थी । इस घटना में लाखों का नुक़सान हुआ था।


