Gold Silver

बीकानेर से खबर – लूट प्रकरण का पर्दाफ़ाश, तीन गिरफ़्तार

 

खुलासा न्यूज़, बीकानेर ।

पिछले दिनों फाइनेंस कर्मचारी के साथ लाखों रूपए की लूट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने की। पुलिस टीम ने 5 मई को जना स्मॉल फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट आमीर खान के साथ हुए करीब 380000 की लूट के मामले में यह कार्रवाई की है। एसपी योगेश यादव के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने लूट के समय आसपास के कैमरों,लोकेशन और संदिग्ध लोगों की सूचना एकत्रित की। जिसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध लोागें से पुछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। जिस पर पुलिस टीम ने डूडी सिपाहियों मौहल्ला के रहने वाले मोईन खान,धोबी तलाई निवासी अल्ताफ खान और सादुलगंज निवासी गजेन्द्र ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है।

यह है मामला:-
5 मई को परिवादी आमीर खान ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह वर्तमान में जना स्मॉल फाइनेंस पेमाएसर शाखा में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। बैंक द्वारा ग्राहकों को दिए जाने वाले लोक की रिकवरी का काम करता हु। प्रार्थी ने बताया कि कल दिन मे ग्राहकों से करीब 28000 रूपए कलेक्शन किया था और 5 मई को करीब एक लाख रूपए कलेक्शन किया। जो कि कुल मिलाकर 380000 रूपए थे। उक्त रूपए लेकर बाइक से नापासर से बीकानेर आ रहा था। इसी दौरान बीकानेर रोड़ पर हनुमान मंदिर से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से एक बिना नम्बर की बोलेरो कैंपर गाड़ी आयी और बाइक के आगे लगा दी। गाड़ी में से 3 नकाबपोश लड़के उतरे और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसके रूपए से भरा बैग छीनकर गाड़ी में बैठ़कर बीकानेर की तरफ भाग गए। प्रार्थी ने बताया कि तीनों के मुंह पर रूमाल बंधा हुआ था। इस बारे में जानकारी मिली की आरोपियों ने पहले प्रार्थी की रैकी की और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

कार्रवाई करने वाली टीम

जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद,बीछवाल थानाधिकारी मनेाज कुमार,कोतवाली थानाधिकारी नवनीत कुमार,डीएसटी सेल के रामकरण,साइबर सैल के दीपक यादव,रोहिताश,रघुवीरदान,सुर्यप्रकाश,राकेश,सतार,वासुदेव,लखविन्द्र सिंह,योगेन्द्र,सवाईसिंह,बलवान सिह शामिल रहें।

Join Whatsapp 26