
ढाणी में अचानक लगी आग लाखों रुपए की फसल जलकर हुई राख





बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के भोजास गांव की रोही में आग लगने से एक किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। खेत से कटाई करके फसल ढाणी में ही रखी हुई थी। आग ने गेहूं, मूंगफली, जौं और ग्वार सहित लाखों रुपए की फसलों को कुछ देर में ही जलाकर राख कर दिया।
दरअसल, भोजास गांव के पास ही गणेशाराम गोदारा ने पिछले एक साल में हुई फसलों की कटाई करके अन्न खेत के पास ही ढाणी में रखा हुआ था। यहां करीब एक लाख रुपए कीमत का गेहूं, इतनी की कीमत की मूंगफली, करीब चालीस क्विंटल जौं, पांच क्विंटल ग्वार, डीएपी, यूरिया, खल व अन्य सामान भी एक ही जगह रखा हुआ था। शुक्रवार को अचानक इसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग से एकत्र सारी फसल जलकर नष्ट हो गई। गणेशाराम के घर का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। जिसमें कपड़ों के साथ ही कुछ फर्नीचर भी जल गया।

