Gold Silver

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने एसएचओ को किया सस्पेंड

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर एसपी ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सादुलशहर एसएचओ सतवीर मीणा को सस्पेंड कर दिया है। मीणा के खिलाफ पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी। डीवाईएसपी ( एससी/ एसटी ) ने जांच की तो आरोप सही पाए गए । इस पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। मीणा को पुलिस लाइन में उपस्थिति देनी होगी।
मीणा पर लगे आरोप
मीणा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। ड्यूटी में लापरवाही बरतने, अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने, मुकदमे के फैक्ट्स पर ध्यान नहीं देकर खुद लाभ उठाने की कोशिश करना, परिवादियों की बात पर ध्यान नहीं देना सहित कई तरह के आरोप थे। इसके लिए एसपी ने डीवाईएसपी ( एससी/ एसटी ) ओमप्रकाश को मौके पर भेजा। उनकी जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने आदेश जारी किए। अभी सादुलशहर में किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है।
कुछ महीने पहले हुआ था नशे के खिलाफ प्रदर्शन
सादुलशहर थाने पर पिछले दिनों नशे के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। उसके बाद से एसपी को लगातार एसएचओ के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि एसएचओ के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई। ड्यूटी में लापरवाही, पद के कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने जैसे आरोप सामने आने पर एसएचओ सतवीर मीणा को सस्पेंड किया गया है। इस दौरान उन्हें पुलिस लाइन में उपस्थित देनी होगी। अभी सादुलशहर में नए एसएचओ की नियुक्ति नहीं की गई है।

Join Whatsapp 26