Gold Silver

शिक्षक संघ ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर 5 मई 2022 को दोपहर 2:00 बजे उपशाखा लूणकरणसर द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  रेंवतराम गोदारा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी ,लूणकरणसर को मुख्यमंत्री के नाम 17 सूत्रीय मांगपत्र दिया l ज्ञापन कार्यक्रम में शिक्षक संघ के संघर्ष समिति संयोजक प्रदीप बिजारणिया , खुमाणा राम सारण ,लालचन्द थोरी ,देवेंद्र सहारण ,अजीतनाथ सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहेl सत्रह सूत्रीय मांगपत्र में स्थाई और पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाने , तृतीय श्रेणी शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने, प्रतिबंधित जिलों की अवधारणा समाप्त करने ,उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने ,प्रथम नियुक्ति तिथि से नियमित वेतनमान देने ,RGHS के नाम पर कटौती बंद करने ,PD हेड के कार्मिको के लिये एकमुश्त बजट जारी करने ,शिक्षकों को सभी ऑनलाइन और गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने ,प्रबोधक DPC करने सहित पैराटीचर,शिक्षा सहयोगी,शिक्षा कर्मी और पंचायत सहायकों को स्थायी करने तथा बजट घोषणा के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली की अधिसूचना जारी करने,खेलों के लिए विद्यालयों में पर्याप्त बजट,शारीरिक शिक्षकों की लम्बित पदोन्नति करने,2007 के बाद नियुक्त तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने,नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिन्दी व अंग्रेजी (अनिवार्य)व्याख्याता के पद सृजित करने सहित 17 मांगे रखी गई l

Join Whatsapp 26