बीकानेर/ दूषित पेयजल पीने को मजबूर, बीमारी का खतरा बढ़ा, देखें वीडियो

बीकानेर/ दूषित पेयजल पीने को मजबूर, बीमारी का खतरा बढ़ा, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में पुरानी गिन्नाणी में रह रहे हजारों परिवार दूषित पेयजल पी रहे हैं पर स्थानीय लोगों की बार-बार शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इससे परेशान लोगों ने स्थानीय प्रशासन को भी शिकायत दी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पुरानी गिन्नाणी स्थित पीर जी चक्की वाली सहित कई क्षेत्रों में दूषित पेयजल पानी पीने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।

क्या कहते है एक्सपर्ट डॉक्टर
फिजीशियन डॉ. विकास पारीक ने कहा कि दूषित जल पीने से डायरिया, बोमेटिंग के अलावा लीवर में इंफेक्शन भी हो सकता है। उन्हें पेट में वर्म भी हो सकता है। दूषित जल पीने से टाइफाइड सहित कई प्रकार के बुखार भी हो सकते हैं। अगर गंदे पानी से स्नान करते हैं तो कई प्रकार का चर्मरोग हो सकता है। इसलिए जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए लोगों को दूषित पेयजल के सेवन से बचना चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |