Gold Silver

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने सौंपा ज्ञापन

बीकानेर. जोधपुर में जिहादियों द्वारा किये गये दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने कलेक्टर ऑफि स के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुवे राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। विहिप के महानगर मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य में बताया कि ईद की पूर्व रात्रि को जोधपुर के जालोरी गेट पर स्वतंत्रता सैनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा के मुंह पर पट्टी बाधकर प्रतिमा को एक कपड़े में लपेटने की घटना के बाद भगवा झंडा हटाकर इस्लामिल झंडा लगाकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया गया जिसका स्थानीय युवकों द्वारा विरोध किया गया तो उन युवकों के साथ मारपीट की गई जो हिन्दू समाज के लिये चुनौती पूर्ण है। महानगर मंत्री विनोद सैन ने बताया राज्य में इस प्रकार आंतक फैलाने व राज्य सरकार द्वारा की घटनाओं पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नही किये जाने की घोर निंदा करता है।

बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत ने बताया कि करौली में भारतीय नववर्ष शोभायात्रा के दौरान गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी गई। अलवर में 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को गिराया गया। लगातार हो रही हिन्दू विरोधी हिंसक घटनाओं से हिन्दू समाज जबरदस्त आक्रोशित है और कहा अगर उनके विरुद्ध कार्यवाही नही हुई तो हिन्दू समाज क्रिया की प्रतिक्रिया देने ले लिए तैयार है। ज्ञापन देते समय विहिप के प्रांत मीडिया प्रमुख चेतन सिंह पंवार, बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत, महानगर मंत्री विनोद सेन, महानगर मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य सहमंत्री लक्ष्मण उपाधयाय, सह संयोजक विक्रम सिंह रावत, लक्ष्मीनाथ प्रखण्ड के किशोर बांठिया, अभिषेक सुराणा, योगेश सोनी, राष्ट्रीय संवयसेवक संघ के ब्रम्हदत आचार्य, महेश खत्री, अमित सोनी, ठाकुर दास स्वामी, सेवाभारती के सोमनाथ, सांवर लाल मोदी, शशिकला गुप्ता भारतीय मजदूर संघ के शिव कुमार व्यास, हनुमान प्रसाद व्यास आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26