कलेक्शन एजेंट से तीन लाख से अधिक की लूट, पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की

कलेक्शन एजेंट से तीन लाख से अधिक की लूट, पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की

बीकानेर. शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में गुरुवार दोपहर में अज्ञात लोगों ने कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है। साथ ही अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जेएनवी थानाधिकारी ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे सूचना मिली। एक फाइनेंस कंपनी का कलेक् शन एजेंट था तो नापासर से कलेक्शन करके बीकानेर आ रहा था। इसी दौरान गाढ़वाला से आगे कीन कॉलेज के पास अज्ञात गाड़ी में सवार होकर चार लोग आए। इन लोगों ने इस फाइनेंस कंपनी के एजेंट को रोककर बैग छीनकर भाग गए। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है। प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार टीमें बनाकर आगे की कार्रवाई तथा नाकाबंदी करवाकर खोजबीन की जा रही है। एजेंट ने पुलिस को बताया कि चार लोग शामिल होकर आए थे। इसमें करीब तीन से चार लाख रुपए की लूट कर ले गए। आमिर खान जो जना फाइनेंस के पेमासर ब्रांच में काम करता है और नापासर में कलेक्शन करता है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने में जुट गये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |