
सोलर प्लांट की लापरवाही से युवक को लगा करंट हुई दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा आज जलालसर की घटना ने सोलर प्लांट की सेफ्टी को लेकर एक बहुत बड़ी लापरवाही । सोलर कम्पनी की लापरवाही के चलते एक बार फिर से हाई वोल्टेज करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. ग्राम पंचायत जलालसर में बुधवार दोपहर सिमेंस गमेशा प्लांट खिंचिया में सेफ्टी ना होने पर एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को P.B.M हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक की पहचान आरिफ शाह के रूप में हुई। डॉक्टरों ने कहा की आरिफ शाह की मृत्यु ऑन द स्पॉट हो चुकी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया । साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।वहीं, स्थानीय लोगों मे कंपनी के प्रति काफी गुस्सा है। डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह ने इतनी बड़ी लापरवाही करने वालो के खिलाफ सोलर प्लांट खिंचिया के अधिकारिगणो के खिलाफ मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस थाना जामसर में F.I.R दर्ज करवाई ।


