
नेशनल हाइवे पर चार आतंकी गिरफ्तार, ड्रोन से बॉर्डर पार पहुंचा रहा था हथियार






करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में गुरुवार सुबह पुलिस ने 4 खालिस्तानी आतंकियों को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया। चारों गिरफ्तार आतंकी इनोवा गाड़ी में हाईवे से गुजर रहे थे। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस बारे में सूचना दी थी। चारों गिरफ्तार आतंकी गुरप्रीत, अमनदीप, परविंदर और भूपेंदर पंजाब के रहने वाले हैं। इनमें तीन फि रोजपुर और एक लुधियाना का है।
पुलिस ने वीडियो टीम और एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया। आतंकियों से एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, 1.30 लाख रुपए के करीब कैश, 3 लोहे के कंटेनर बरामद हुए हैं। टीम ने इनका एक्सरे करवाया है, इसमें एक्सप्लोसिव की पुष्टि हुई है।
पाकिस्तान से भी संबंध आया सामने
एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि चारों आरोपियों पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे। रिंदा ने ही इन्हें असलहा सप्लाई किया था और उसे आदिलाबाद तेलंगाना में पहुंचाने का काम सौंपा था। इसके बदले चारों को मोटी रकम मिलनी थी। इससे पहले भी आरोपी नांदेड़ के पास ऐसी कन्साइनमेंट पहुंचा चुके हैं। रिंदा इन्हें ड्रोन से सप्लाई करता था और मोबाइल ऐप से लोकेशन सेंड करता था। उसके बाद यह विस्फोटक को बताई हुई लोकेशन तक पहुंचाते थे।
रिंदा ने ड्रोन से फिरोजपुर में सप्लाई किया विस्फोटक
आतंकी रिंदा ने एक मोबाइल ऐप के जरिये गिरफ्तार युवकों को लोकेशन दी थी। उसके अनुसार इन्हें फि रोजपुर बुलाया था। फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा के पास गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत के दोस्त आकाशदीप के ननिहाल के खेत हैं। उन्हीं खेतों में ड्रोन से विस्फोटक की सप्लाई की गई थी। चारों को वहां से एक्सप्लोसिव उठाकर तेलंगाना पहुंचना था। उससे पहले पुलिस ने प्ठ की सूचना पर उन्हें करनाल में दबोच लिया।
राजवीर ने करवाई थी रिंदा से बात
एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत जेल जा चुका है। जेल में ही उसकी मुलाकात राजवीर नाम के शख्स से हुई। राजवीर की पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से पुरानी पहचान है। राजवीर ने ही गुरप्रीत की बात रिंदा से करवाई। वह करीब 9 महीने से संपर्क में थे।
मधुबन थाने ले गई करनाल पुलिस
इंटेलिजेंस ब्यूरो को मिली सूचना के बाद करनाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बसताड़ा टोल प्लाजा के पास नाका लगाया और इनोवा गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर गाड़ी की तलाशी ली और असलहा.बारूद बरामद किया। पुलिस चारों को मधुबन थाना लेकर गई हैए जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
थाने में आने.जाने वाले पर पाबंदी
चारों आरोपियों को मधुबन थाने में लाने के बाद मेन गेट बंद कर दिया गया। अंदर आतंकवादियों से पूछताछ चल रही है। थाना में अपने कामों से आने वालों पर रोक लगा दी गई। शिकायतकर्ताओं को भी वापस लौटाया गया। वहीं कुछ लोगों की शिकायतों पर जांच के लिए बुलाया था। उन्हें भी गेट से वापस भेज दिया है। साथ ही कहा गया कि जांच अधिकारी दोबारा से बुलाने के लिए फोन कर देंगे।
इनोवा को सेंटर में लगाया
पुलिस ने इनोवा को पुलिस थाना के सेंटर में खड़ा किया। गाड़ी के चारों तरफ दूर.दूर तक कोई भी वस्तु नहीं है। टीमें गाड़ी की गहनता से जांच कर रही हैं। बम दस्ता भी पूरी तरह से हरकत में है। जवानों द्वारा ईंटों से घेरा बनाया जा रहा है।


