शहर का यह युवक बुकी संचालक से परेशान, दे डाली आत्महत्या की धमकी

शहर का यह युवक बुकी संचालक से परेशान, दे डाली आत्महत्या की धमकी

गजसिंहपुर। कस्बे में लंबे समय से चल रही क्रिकेट सट्टे की बुकी से अनेकों युवकों के घर बर्बाद हो रहें हैं। पुलिस इस क्रिकेट सट्टे पर रोक लगाने की बजाय इसे सरंक्षण दे रही है।इन दिनों क्रिकेट सट्टे पर लगाई गई मोटी रकम का भुगतान न होने से सट्टा संचालक एक दुकानदार को उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं जिससे दुकानदार ने आत्महत्या की धमकी दे दी है।बीच बाजार में सब्जी चौक के पास एक बड़ी किराना दुकान का संचालक व उसके तीन चार साथियों का ग्रुप बड़े पैमाने पर क्रिकेट बुकी का संचालन करता है।इस सट्टे की चपेट में आकर अपनी मोटी जमा पूंजी गंवा चुका एक मनियारी दुकानदार की तरफ बकाया निकाल कर किराना दुकानदार व उसके साथियों ने उसे उठा ले जाने की धमकी दे दी। क्रिकेट बुकी संचालको को पुलिस सरंक्षण होने से मनियारी दुकानदार घबरा गया व इनसे बचकर इधर उधर छुपता फिर रहा है व खुद के मरने की बात कह रहा है। यहां लंबे समय से बुकी संचालन से कस्बे वासी परेशान हैं। स्थानीय पुलिस का संरक्षण होने से बुकी सरेआम संचालित हो रही है। इन दिनों आईपीएल सट्टे पर भारी रकम लग रही है व बुकी को आनलाइन संचालित किया जा रहा है । पूर्व में भी स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से यहां डीएसटी ने भारी पैमाने पर क्रिकेट बुकी संचालन का हिसाब किताब पकड़ा व संचालको को छापा मारकर मौके पर गिरफ्तार किया था परंतु उसके बाद भी कस्बे में क्रिकेट बुकी सरेआम संचालित हो रही है। स्थानीय पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |