
नाबालिग के साथ छेडछाड़ व अपहरण का प्रयास





बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में दलित नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण करने का प्रयास के करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच नोखा सीओ भवानी सिंह कर रहे है। नोखा निवासी एक महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 03 मई को शाम को वह नाबालिग छोटी बहिन को टैक्सी में बिठाने जा रही थी। इस दौरान वहां नागौर रोड पर संजीवनी हॉस्पीटल के सामने पेड़ के नीचे तीन लोग शराब पी रहे थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस दौरान तीनों में हम दोनो को देखकर हमे रोक लिया और जाति सूचक गालियां दी। तीनो में से एक का नाम सांवरलाल बिश्नोई, दूसरे का नाम अनिल बिश्नोई था। दोनों ने मेरी नाबालिग बहन को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। और जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाने लगे तो उसने बीच बचाव कर बहन को छुड़ाया। इस पर तीनों ने उसके साथ भी छेड़छाड़ की। शोर शराबा सुनकर उसका पति और मामा वहां पहुंचे तो तीनों ने उसके पति के साथ मारपीट की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


