
सावधान! अब अलर्ट हो जाइए… कोरोना से डेढ़ महीने बाद मौत





राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 63 नए मरीज मिले हैं। जयपुर कोरोना का नया एपिसेंटर बनता जा रहा है। यहां हर रोज औसतन 30 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। जयपुर में आज भी 48 मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। जयपुर में आज मिले केस मध्य प्रदेश, तमिलानाडु, पंजाब, पश्चिमी बंगाल समेत दूसरे 7 बड़े राज्यों में कल मिले केसों से भी ज्यादा हैं। जयपुर में लगातार कोरोना के केस बढ़ने के कारण यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 347 से हो गई। यह राज्य के कुल एक्टिव केस का 74% है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो बुधवार को जयपुर (48) के अलावा धौलपुर में 7, उदयपुर, अलवर में 2-2, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, सीकर में एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में आज 38 मरीज रिकवर हुए, जबकि जयपुर में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राज्य में करीब 35 दिन बाद कोरोना से कोई मौत हुई है। इससे पहले 29 मार्च को आखिरी बार जोधपुर में एक मौत हुई थी।
जयपुर में इस एरिया में मिले सबसे ज्यादा मरीज
जयपुर सीएमएचओ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 7 मरीज आज सोडाला में मिले हैं। इसके बाद वैशाली नगर में 5, मालवीय नगर में 4, जगतपुरा, अजमेर रोड पर 3-3, आमेर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, सांगानेर, मानसरोवर और जवाहर नगर में 2-2, जबकि ब्रह्मपुरी, बापू नगर, बड़ी चौपड़, गुर्जर की थड़ी, तिलक नगर, झोटवाड़ा, लालकोठी, सिरसी रोड, सीतापुरा समेत अन्य जगहों पर 1-1 मरीज मिला है।


