Gold Silver

मिंगल में अनेक प्रतियोगिताएं,बताई मानवाधिकार की महता

बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में खेल सांस्कृतिक स्पर्द्धाएं और यू, एन, मानवाधिकार दिवस का आयोजन मिंगल 2019 के तत्वाधान में खेल और साहित्यिक स्पर्धाओं के तहत विविध प्रतियोगिताएं हुई । प्रभारी प्राध्यापक डॅा. राजेंद्र जोशी के अनुसार एकल गायन प्रतियोगिता में अन्नपूर्णा शर्मा प्रथम, वंशिका पींचा द्वितीय और अमनप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रही । कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम सोनू जैन , ज्योति सोनी द्वितीय और जया शर्मा तृतीय स्थान पर रही । भाला फेंक स्पर्धा में एकता सिंह प्रथम ज्योति बारासा द्वितीय और पायल बाफना तृतीय स्थान पर रहे । कबड्डी प्रतियोगिता में नेहा टीम विजेता और सुरभि टीम उपविजेता घोषित की गई ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॅा.आशा खत्री ,वंदना राजवंशी , दिव्या एवं मिस मोनिका बोथरा निर्णायको की भूमिका में रहे । साथ ही महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तत्वाधान में सयुंक्त राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के प्रसंग में विशेष शिविर का आयोजन किया गया । इसमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने और मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक के मूलभूत दायित्वों के विभिन्न आयामों पर संवादात्मक संगोष्ठी का आयोजन हुआ । प्राचार्य डॅा. संध्या सक्सेना एनएसएस प्रभारी डॅा.प्रीति मोहता, प्रो. विशाल सोलंकी, डॅा.राजेंद्र जोशी तथा राजनीतिक विज्ञान विभाग की प्रो.पल्लवी चैहान ने इस विषय पर प्रकाश डाला । संगोष्ठी का संचालन डॅा.धनपत जैन ने किया ।

Join Whatsapp 26