
बीकानेर / पेट्रोल भरवाने गए तीन युवक , हुआ झगड़ा, तीनों गिरफ़्तार





श्रीडूंगरगढ़। पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गए तीन युवक सेल्समैन से झगड़ पड़े और पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई रविन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बिग्गा एस्सार पेट्रोल पंप पर मंगलवार को मोटरसाइकिल में 60 रुपए का तेल भरवाने गए युवक सोहनलाल जाट (20) निवासी रिड़ी, मनोज जाट(20) निवासी इंदपालसर गुसाईसर, राकेश जाट (30) निवासी सुरजनसर ने पंप के सेल्समैन से तेल बाहर गिर जाने की बात पर झगड़ा करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। झगड़े की परिवाद सेल्समैन रामवतार जाट निवासी कितासर ने पुलिस थाने में दी जिसकी जांच के लिए तीनों युवकों को थाने बुलाया गया और यहां उत्तेजित होने पर तीनों को 151 में गिरफ्तार कर लिया गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



