
एमजीएसयू में ऑडिटोरियम का महात्मा गांधी व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मिल्खा सिंह के नाम से होगा





बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रबन्ध बोर्ड की 37वीं बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में कुलसचिव यशपाल आहुजा ने समस्त माननीय सदस्यों का स्वागत किया तथा माननीय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा सम्पादित महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्रबन्ध बोर्ड की दी। मीडिया प्रभारी डॉ. बि_ल बिस्सा ने बताया कि साथ ही 07 जून को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में नव.निर्मित ऑडिटोरियम, इण्डोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लोकार्पण एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अनवारण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ऑडिटोरियम का नामकरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से एवं इण्डोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नामकरण स्पोर्ट्स मैन मिल्खा सिंह के नाम से किये जाने की सुझाव प्रबन्ध बोर्ड द्वारा दिया गया। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानए नई दिल्ली द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में सेन्टर स्थापित करने के लिये गए निर्णय का प्रबन्ध बोर्ड द्वारा स्वागत करते हुए उक्त सेन्टर के लिए विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित इनोवेशन सेन्टर का भूतल दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा उक्त सेन्टर के साथ सम्पादित होने वाले एमओयू में विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता देने की शर्त अंकित करने का निर्णय लिया गया। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2004 के पश्चात् नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन देने के अभूतपूर्व निर्णय की भूरि.भूरि प्रशंसा करते हुए प्रबन्ध बोर्ड द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। साथ ही राजस्थान सरकार के परिपत्रों के अनुरूप विश्वविद्यालय में 2004 के पश्चात् नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन देने के प्रस्ताव की पुष्टि की गई। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय के वार्षिेक एवं प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021.22 का अनुमोदन किया गया। साथ ही राजस्थान सरकार के नियमानुसार विश्वविद्यालय में राजस्थान सरकार की विद्या सम्बल योजना के अनुसार विश्वविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक पदों के विरूद्ध नियमानुसार अतिथि शिक्षकों की सेवाएं लेने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।


