
टी एन ज्वैलर्स पर जमकर हुई सोने की खरीदारी





बीकानेर. बाबूजी प्लाजा स्थित टी.एन.ज्वैलर्स में अक्षयतृतीया पर जमकर खरीदारी हुई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से देरशाम तक सराफा दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी। संचालक रेवंत जाखड़ ने बताया कि कोरोना के दो साल के प्रभाव के बाद बाजार में लोगों की चहल-पहल देखकर कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। जाखड़ ने बताया कि त्योहार पर करीब 20 से 30 फीसदी कारोबार बढ़ा है। ऐसे में लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी हुई। लगातार तीन दिनों से सोने और चांदी के दामों में कुछ गिरावट हुई है इससे लोगों में आभूषणों की खरीदारी के प्रति रूझान साफ देखने को मिला। वहीं लगन की वजह से शादी समारोह वाले घरों में भी मौके पर खूब खरीदी हुई।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



