Gold Silver

बीकानेर / पुलिसकर्मी पर हमला , फोड़ दिया सर, आरोपी युवक राउंड अप

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मंगलवार रात करीब 9.30 बजे एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसका सर फोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने में तैनात कांस्टेबल पवन कुमार मंगलवार शाम सादे कपड़ों को थाने की ओर जा रहा था। रास्ते में एक पिकअप गली के बीच मे मार्ग को रोक कर खड़ी थी। यहां हुए ट्रैफिक विवाद में एक युवक ने लाठी से हमला कर पवन के सर पर चोटें मारी। जिससे कांस्टेबल पवन कुमार के सर पर गंभीर चोट आई है। चोटिल पवन को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया और उनके सर पर कई टांके लगने की सूचना है। वहीं दूसरी ओर कांस्टेबल पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है।

Join Whatsapp 26