
अनूठी पहल/ विवाह समारोह में 501 फलदार पौधे वितरित






लूणकरणसर/ बीकानेर। लोकेश कुमार बोहरा । महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलदेसर लूणकरणसर में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक बृज मोहन सिंह ने नयी पर्यावरण संरक्षण की परम्परा शुरू करते हुए अपने बेटे नवदीप सिंह की शादी में 501 पौधे शादी में आए मेहमानों को भेंट कर व प्लास्टिक मुक्त शादी कर पर्यावरण संतुलन में एक बड़ा कदम उठाया। इस हरित व पर्यावरण अनुकूल शादी के प्रेरणा स्त्रोत पारिवारिक वानिकी प्रणेता श्याम सुंदर ज्याणी सपरिवार उपस्थित रहे। ज्याणी ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा ऐसे कार्यों के आयोजन का आह्वान किया । मूर्ति कँवर ,नवदीप सिंह(दुल्हा), गणेश सिंह,नवनीत सिंह ,गजेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह ,ममता कंवर, परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य मीनाक्षी सूदन,कालवास प्रधानाध्यापक व पर्यावरण पाठशाला ज़िला सह समन्वयक खुमाणा राम सारण,गणपत सुथार व पर्यावरण पाठशाला टीम लूणकरणसर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


