Gold Silver

बीकानेर/ महिला के फाड़ दिए कपड़े और अश्लील बोलकर की लज्जा भंग, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर/ बीकानेर। संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । लूणकरणसर थाने में परिवादी हसेरा निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई 1 मई 2022 को सुबह 9: 00 बजे अपने गांव में भूखंड में गाय का गोबर डालने गई थी। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर मोहन राम, सोहनलाल ,रामप्रताप और सुरजाराम मेरे भूखंड में नाजायज रूप से घुसे। उसे बाल पकड़े धक्का दिया और ओढनी उतार दी अश्लील बोलकर मेरी लज्जा भंग की।

Join Whatsapp 26