Gold Silver

नगर निगम में नियम विरुद्ध काम करने का आरोप

बीकानेर । वार्ड 55 के पार्षद जावेद पडि़हार ने स्वायत शासन विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि नगर निगम में नियम विरुद्ध कार्य हा़े रहा है। भाजपा बोर्ड के दबाव में उपायुक्त के माध्यम से मनमाने ढंग से प्रतिमा लगाने तथा सेवानिवृत कर्मचारियों को वापस नियुक्ति देने का काम किया जा रहा है। जावेद ने पत्र में भाजपा के पिछले बोर्ड के अंतिम छह माह के कार्यकाल की जांच कराने की भी मांग की है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट वापस तैयार करने, खुले नाले ठीक कराने और गौशाला की जांच कराने की मांग की है।

Join Whatsapp 26