Gold Silver

विशेष परीक्षा (वीआई) के अभ्यर्थियों ने विज्ञप्ति के विरूद्ध चयन का लगाया आरोप

बीकानेर. विशेष परीक्षा (वीआई) के अभ्यर्थियों की पीड़ा है। विज्ञप्ति में विशेष शिक्षा (वीआई) सामान्य के 44 पद थे और परीक्षा परिणाम 27 फरवरी को जारी परिणाम में पदों का वर्गीकरण नहीं था। लेकिन 22 मार्च के परिणाम में 22 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। लेकिन 17 अप्रैल को जारी परिणाम में सामान्य पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग दिव्यांग श्रेणी के सात अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। जिसके चलते विशेष शिक्षा (वीआई) सामान्य के पद हुए कम, विशेष शिक्षा (वीआई) अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा। जिसमें विज्ञप्ति के विरूद्ध चयन करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा। पत्र में गलत चयनित किए गए अभ्यर्थियों को सूची से बाहर कर पुन: आरक्षण नियम व उपलब्ध पद के आधार पर उक्त वर्ग की चयन सूची तैयार की जाए व योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएं।

Join Whatsapp 26