
बीकानेर/ घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– कोटगेट पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने कोटगेट पुलिस थाने में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल गिरधारीदान को सौंपी गई है।
पीडि़ता ने दी रिपोर्ट में बताया कि 9 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ घर में बैठी थी, इसी दौरान शिव पुत्र लक्ष्मीनारायण, अशोक, लक्ष्मीनारायण पुत्र रामबक्श, महावीर पुत्र लक्ष्मीनारायण, भगवानदास पुत्र लक्ष्मीनारायण, सम्पत आए और आते ही उसे के साथ मारपीट की। साथ ही आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी शिव पुत्र लक्ष्मीनारायण, अशोक, लक्ष्मीनारायण पुत्र रामबक्श, महावीर पुत्र लक्ष्मीनारायण, भगवानदास पुत्र लक्ष्मीनारायण, सम्पत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


