
बीकानेर : गोलियां चलाते हुए तलवार से हाथ काटने वाले बदमाश गिरफ्तार





– बीछवाल पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल पुलिस ने गोलियां चलाते हुए तलवार से हाथ काट देने के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान नअधिकारी एसआई जसवीर कुमार ने तफ्तीश करते हुएवांछित मुल्जिम भुट्टों का बास निवासी लियाकत अली उर्फ रशीद पुत्र सत्तार अली व सिकन्दर पुत्र जमालदीन को गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
5 दिसंबर को बुद्धाराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी थी कि जब वह और उसका बेटा रविंद्र मोटरसाईकिल पर खेत जा रहे थे, उसी दौरान शोभासर चौराहे पर हाकम अली व चार-पांच अन्य आए। आरोपियों ने उसके ऊपर फायर किया तथा तलवार के वार से हाथ काट दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 341, 143 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई जसवीर कुमार को दी थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |