
एनएलसी इंडिया लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया






बीकानेर। एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर लिग्नाईट खान में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष में बरसिंहसर एवं बिठनोक परियोजना के परियोजना प्रमुख, श्री जगदीश चन्द्र मजूमदार ने श्रमिकों के योगदान की सराहना की एवं उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया । श्रेष्ठ कामगारों को इस अवसर पर पुरष्कृत किया गया और श्रमिकों द्वारा सामूहिक पौधरोपन किया गया । कार्यक्रम में खान प्रबंधक श्री के. हरिहरन, मुख्य प्रबन्धक (कार्मिक) एस. सरवानन, खान सुरक्षा अधिकारी शंभू बांधेकर और एनएलसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


