Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- डॉ. माचरा की चेतावनी के आगे झुका प्रशासन, मानी मांगे

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। युवा नेता डॉ. विवेक माचरा की चेतावनी के बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और मांगे माननी पड़ी। जानकारी के अनुसार किसानों को रात्रि की बजाय दिन में सप्लाई देने की मांग को लेकर गांव मोमासर के सारणा जोहड़ फीडर से जुड़े किसान श्रीडूंगरगढ़ विद्युत विभाग के बाहर धरने पर बैठ गए। किसनों ने अपनी समस्या युवा नेता डॉ. माचरा को बताई तो माचरा किसानों को साथ लेकर श्रीडूंगरगढ़ स्थित सहायक अभियंता कार्यालय पहुंच गए। किसान सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक धरने पर बैठे रहे। धरने को अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया तो किसानों ने अधिकारियों को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने देने की चेतावनी दी। इसके बाद अधिकारिों ने किसानों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया। लंबी चली वार्ता के बाद अधिकारियों ने रात के बजाए दिन में विद्युत सप्लाई देने की मांग को स्वीकार किया व सारणा जोहड़ फीडर के किसानों को दिन में सप्लाई देने का आश्वासन दिया। डॉ. माचरा ने बताया कि किसी भी सूरत में किसान भाईयों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।

Join Whatsapp 26