बीकानेर/ तीन माह से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर/ तीन माह से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जानलेवा हमले के मामले में तीन माह से फरार चल रहे आरोपी को नोखा पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 9 फरवरी 2022 को जम्भेश्वर चौक निवासी दिलीप बिश्नोई ने मामला दर्ज करवाया था कि हंसराज, श्यामसुन्दर, मुकेश, कैलाश, हडमान, मनीष, राकेश, दिनेश, बली बिश्नोई निवासी काकडा, बनवारी, कमल बिश्नोई निवासी सलुण्डिया व 4-5 अन्य ने उसके साथ मारपीट की।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई भोलाराम को सौंपी। घटना के बाद से आरोपी शिवरतन बिश्नोई घर से गायब था। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में दबिश दी और शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में छह आरोपी पहले से ही गिरफ्तार है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |