पिता की हत्या कर बीकानेर पहुचे बेटे को पुलिस ने दबोचा

पिता की हत्या कर बीकानेर पहुचे बेटे को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर।पिता की हत्या कर बीकानेर पहुंचे बेटे को खाजूवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया आरोपी युवक गुरुसेवक उम्र 22 वर्ष निवासी फिरोजाबाद पंजाब का रहने वाला है । खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया गुरुवार को थाना जाब्ता गश्त पर था, इस दौरान कस्बे के सिनेमा हॉल के पास एक पंजाबी युवक की हरकतें संदिग्ध लगी, जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर दबोचकर उससे पूछताछ की तो बताया कि उसने अपने पिता की हत्या की है और छुपने के लिए खाजूवाला आया हूँ। आरोपी युवक से पुलिस ने हत्या करने का कारण पूछा तो बताया कि मेरी माँ को पिता रोज पीटता था, जिसके चलते उसने इस हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हथियार गुप्ती के साथ गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को इत्तला कर दी है । थानाधिकारी ने बताया आरोपी युवक ने जिस हथियार से इस हत्या को अंजाम दिया वह बरामद नही हो पाया है। आरोपी से गहन पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को जेसी कर दिया गया है। गौरतलब है, पारिवारिक कलह के चलते बच्चे मानसिकता खो बैठते है जिसके चलते इस तरह के संगीन अपराध कर देते है, ओर इस आग में पूरा परिवार जल जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |