[t4b-ticker]

मां बाप घर पर नही बेटे ने किया ऐसा काम किया कि उड़ गये होश

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने गले को ब्लड से काट कर घायल कर लिया। जानकारी के अनुसार रामपुरा में रहने वाला पुरखा राम के बेटे टीकमचंद ने अपने घर में रखी ब्लड से अपने गले को काट लिया। बताया जा रहा है टीकमचंद के माता पिता बीकानेर से बाहर गये हुए है और ये घर पर अकेला ही था। दोस्त उससे मिलने उसके घर गये तो टीकमचंद के कटे गले को देखकर उनके होश उड़ गये उन्होंने तुरंत उसे बाइक पर लेकर अस्पताल की जाने लगे तभी रास्ते मेंं ओवरब्रिज पर अचानक एक बार फिर मरने का प्रयास करते हुए ब्रिज से छंलाग लगा दी जिससे बुरी तरह से घायल हो गया। दोस्तों से उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी ऐसी भी मिली है टीकमचंद के हाल ही में जॉब लगी है लेकिन पिछले दो तीन दिनों से काफी परेशान था किस बात को लेकर ये अभी तक पता नहीं चला है।

Join Whatsapp