[t4b-ticker]

हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा

बीकानेर। अवैध हथियार की तलाश में जुटी कोटगेट पुलिस को सोमवार को सफलता मिली। कोटगेट पुलिस थानाधिकारी धरम पुनिया ने बताया कि पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास से हथियार स्पलायर धनराज माली को पकड़ा। दो दिन पहले कोटगेट पुलिस ने गश्त के दौरान रानी बाजार में सुनील गहलोत पुत्र सम्पतलाल गहलोत को बिना लाइसेंस की पिस्टल रखने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने धनराज माली से पिस्टल खरीदी थी। जिसके बाद पुलिस धनराज माली की तलाश में थी। आज दोपहर पुलिस ने दबिश देते हुए पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास से धनराज माली को एक पिस्टल व तीन कारतूस सहित गिरफ्तार किया। सीआई पूनिया के अनुसार आरोपी धनराज माली को अवैध हथियार बेचने व रखने के दो मामलों में गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp