चुनगरान मौहल्ले में चला खूनी खेल, खुलेआम चली गोलियां






शिव भादाणी
बीकानेर। शहर में आये दिन हो रही वारदातों को रोकने मे नाकाम पुलिस के सामने रविवार को रात को एक और घटना का सामना हो गया। जानकारी के अनुसार शहर के चुनगरान मौहल्ले में रविवार रात को करीब 11 बजे अचानक गोलियों की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर आ गये। जब उन्होने देखा तो कुछ लोग अपने हाथों में बंदुक लिये फायर कर रहे थे। बताया जा रहा है फायरिंग आपसी रंजिश के चलते हुई इस फायरिंग में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुदरत अली व दिलावर हुसैन दो जनों को गोली लगी है जिनको पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर गये जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर नयाशहर थाना पहुंचा और पूरे मौहल्ले को घेर लिया था। ट्रोमा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार कुदरत अली के गोली के छर्रे पेट में लगे वहीं दिलावर हुसैन के पैर में गोली लगी। गोली लगने से दोनों घायल हो जाने पर पीबीएम लेकर आये। सूत्रों से मिली जानकारीक े अनुसार इनके सामने फायरिंग करने वाला अल्ताफ,व इकबाल नामक युवक थे इनके बीच पिछले कई सालों से आपसी रंजिश चल रही है जिसको लेकर रविवार रात को ये रंजिश खुनी खेल में बदल गई और दोनों ने फायरिंग हुई। एकबारगी को पूरा मौहल्ला दहशत में आ गया उनको समझ ही नहीं आ रहा था ये क्या हो गया।
दो जनों को मारने आये 40 जने हथियार सहित मौके पर आये थे।
जानकारी के अनुसार राजू टैक्सी वाला व कुदरत अली को मारने के लिए 40- 50 जने बंदूुको व लाठियों सहित आये बताया जा रहा है सबके पास पिस्तौले थे और करीब मौके पर कई राउण्ड गोलियां ख्रुलेआम चलाई उनको रोकने वाला कोई नहीं था।
दोनों थानों का इलाका फिर भी दहशत में लोग
चुनगरान मौहल्ले के क्षेत्र में दो थाने लगते है और रात को दोनों थानों की टीमें गश्त पर रहती है फिर भी बदमाशों ने खुलेआम हथियारों को हवा में लहराते हुए फायरिंग कर दो जनों घायल कर भाग गये और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। लोगों ने बताया कि करीब फायरिंग की घटना मौहल्ले में करीब 20 मिनट तक चली तब तक कोई भी पुलिस की गाड़ी मौके पर नहीं आई।
खबर लिखे जाने तक
कोतवाली आईसी एस एच ओ किसना राम बिश्नोई नया शहर थाना अधिकारी श्री ईश्वर प्रसाद सीओ नगर सुभाष शर्मा, प्रताप डुडी सीओ महिला थानाधिकारी मनोज माचरा सिटी का तमाम जाब्ता मौके पर मौजूद था मौके पर शांति व्यवस्था बनाई।

