फोन की निरोगी घंटी दूर भगाएगी रोग

फोन की निरोगी घंटी दूर भगाएगी रोग

बीकानेर। आगामी 17 दिसम्बर से निरोगी राजस्थान की घंटी लोगों की बीमारी दूर भगाएगी। सरकार ऐसा कॉल सेंटर ला रही है, जिसमें कोई भी व्यक्ति कभी भी फोन लगाकर किसी भी बीमारी का उपचार जान सकेगा। हर सेंटर 24 घंटे एक्टिव रहेगा। निरोगी राजस्थान अभियान के 2 हिस्से रहेंगे। एक समर्पित वेबसाइट और कॉल सेंटर, जो स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता फैलाएंगे। इसमें सरकार वेबसाइट और एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी।
ये होगा योजना में
योजना के तहत बुजुर्गों के लिए हर मेडिकल कॉलेज में जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट खोला जाएगा। इसके माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर बुजुर्गों के लिए फ्री स्वास्थ्य सेवा व जांच कार्यक्रम चलाए जाए ंगे। स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम सभी स्कूलों और सार्वजनिक संस्थानों में चलाए जाएंगे। राज्य में चिकि त्सा विभाग, शिक्षा विभाग और डीपीआर के माध्यम से मुख्यमंत्री निरोगी योजना जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
ये बिन्दु सबसे अहम
– लोगों को हेल्थकेयर से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
– वेबसाइट और कॉल सेंटर प्रदेशवासियों के लिए हर बीमारी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा।
– लोग किसी भी समय स्वास्थ्य देखभाल अधिकारियों से जुड़ सकते हैं और उनसे किसी बीमारी या बीमारी के कारणों, लक्षणों के बारे में पूछ सकते हैं।
– निरोगी राजस्थान योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा और हेल्थकेयर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना है। विशेष बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
– कोई बीमार, अपनी बीमारी के बारे में ज्यादा नहीं जानता है तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बीमारी के बारे में जानकारी ले सकेगा।
– कॉल सेंटर लोगों को एक अच्छी जीवन शैली के बारे में भी ज्ञान देगा।
इनका कहना है
आगामी दिनों में योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत टॉल फ्री नम्बर पर बात करने से बीमारी से जुड़ी जानकारी व टिप्स मिलेंगे। इस विषय पर जयपुर में बैठक चल रही है। जिसमें इसके खाके को अंतिम रूप दिया जाएगा।
डॉ. बी एल मीणा, सीएमएचओ

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |