ईसीबी में परीक्षाओं के दौरान तैनात होगी पुलिस






बीकानेर। बीकानेर इंजिनियरिंग कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले तीन महिनों से वेतन नहीं मिल रहा है। जिसके कारण सभी कर्मचारियों अब आंदोलनरत की राह पर जा रहे है। रेक्टा के अध्यक्ष डॉ शौकत अली ने बताया की महाविद्यालय द्वारा वेतन नहीं देने पर सभी संकाय सदस्य कार्य का बहिष्कार कर उग्र आन्दोलन की और अग्रसर होंगे। जिसके परिणाम स्वरूप कक्षाओं का बहिष्कार, महाविद्यालय में चल रहे अकादमिक व प्रसाशन सम्बन्धी कार्यों का बहिष्कार तथा महाविद्यालय में चल रही इंटरनल व एक्सटर्नल परीक्षाओं का भी बहिष्कार किया जाएगा। धीरे धीरे यह आन्दोलन और उग्र रूप लेगा । इस हेतु वेतन नहीं मिलने के कारण मजबूरन विवश होकर रेक्टा के समस्त सदस्यों ने सर्वसहमति से सामूहिक रूप से आगामी दिनों में निम्न गतिविधियों को करने का निर्णय किया है।
आरटीयू/बीटीयू की परीक्षा 9 दिस. सोमवार से शुरु हो रही है उन परीक्षाओं को बहिष्कार किया जायेगा। उसके बाद 11 दिस.को सामूहिक रूप से समस्त प्रकार के कार्यों का बहिष्कार तथा 12 दिस. से सभी सामूहिक अवकाश पर चले जायेगे। उसके बाद भी अगर वेतन नहीं मिलता है तो 16 दिस .से अतिरिक्त प्रशासनिक कार्यभार के पदों से इस्तीफा दे दिया जायेगा।
जिला मजिस्ट्टेट ने किया आदेश जारी
बीटीयू व आरटीयू में सोमवार से शुरु हो रहे परीक्षाओं के दौरान महाविद्यालय शिक्षक संघ रेक्टा ने विश्वविद्यालय में हो रही परीक्षाओं का बहिष्कार करने का कहा है। इसके मध्यनजर रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर कहा है कि महाविद्यालय में 9 दिस. से शुरु हो रही परीक्षाओं के दिन पर्याप्त पुलिस बल मय कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगवाये जाने की व्यवस्था करे जिससे से परीक्षाओं के दिन विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रही इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है।

