
बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर चार दिन पुलिस रिमांड पर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजियासर पुलिस ने बीकानेर जिले के कालू थाने का हिस्ट्रीशीटर व रेंज स्तर के टॉप 10 में वांटेड इनामी बदमाश रोहित गोदारा को आज कोर्ट में पेश किया। जहां से 4 दिन तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। थानाधिकारी महेन्द्र दत्त से मिली जानकारी के अनुसार टॉप 10 में वांछित रोहित गोदारा पुत्र संतदास स्वामी निवासी कपूरीसर पुलिस थाना कालू को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 12 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी।
कालू थाने के थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रेंज स्तर पर टॉप 10 में वांछित रोहित गोदारा पुत्र संतदास स्वामी निवासी कपूरीसर पुलिस थाना कालू को फाजिल्लका पंजाब से गिरफ्तार किया गया। उक्त मुल्जिम पुलिस थाना सदर बीकानेर तथा पुलिस थाना सरदारशहर जिला चूरू के विभिन्न मुकदमों में जानलेवा हमला करने के आरोपों में वांछित है तथा गत दिनों सरदारशहर थाना इलाके के भीम सहारण मर्डर केस में भी संदिग्ध है। मुल्जिम थाना कालू जिला बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर है तथा पुलिस अधीक्ष जिला बीकानेर द्वारा 5 हजार रुपए का इनामी है।

